बिहार में फिर से शुरू हो रहा झमाझम बारिश का दौर, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग
बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है। ऐसे में पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में 21 से 23 सितंबर को झमाझम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पूर्व बिहार में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव के क्षेत्र के बिहार की ओर आने की प्रबल संभावना है। इसके चलते बिहार में तीन दिनों के दौरान मानसून के सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान राज्य के अधिकतर जिलों में हल्के से लेकर भारी बारिश के होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 21 सितंबर को राज्य के बांका, जमुई, भागलपुर, मुंगेर, किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया और कटिहार जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 22 सितंबर को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 23 सितंबर को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, सीवान, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सहरसा जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।
इससे पहले बुधवार को पटना सहित राज्य के कुछ जगहों पर थंडरस्टोर्म के कारण हल्के से मध्यम स्तर की बारिश के आसार है। वहीं प्रदेश के उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिणी भाग के जिलों में एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ मेघगर्जन का भी अलर्ट है।
पटना सहित 23 शहरों का तापमान गिरा मंगलवार को पटना सहित 23 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। वहीं 6 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 37 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी रहा। पटना के अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। पटना का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।