Weather

उमस की स्थिति बरकरार, 48 घंटे तक हल्की बारिश के आसार, जानें केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा का पूर्वानुमान…

IMG 20221030 WA0004IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

बिहार में उमस की स्थिति बरकरार है. लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद है. लोग वर्षा के इंतजार में है. समस्तीपुर स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 02-06 सितंबर तक के माैसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलाें में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के कई स्थानाें पर हल्की वर्षा का अनुमान है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

सामान्य से अधिक रहा अधिकतम तापमान

सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 85 से 95 प्रतिशत तथा दाेपहर में 65 से 75 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमानित अवधि में बेगूसराय, वैशाली, सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी तथा पश्चिम चंपारण जिले में दो से तीन सितंबर काे पछिया हवा चल सकती है. अन्य जिलों तथा अन्य दिनाें में मुख्य रूप से पुरवा हवा चल सकती है. औसतन 8-10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल हुआ बेहाल

मौसम का मिजाज बदलने से सितंबर की शुरुआत में जून-जुलाई वाली गर्मी पड़ रही है. सुबह से चिलचिलाती धूप और चिपचिपाहट वाली उमस से लोगों को हाल-बेहाल है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार अभी राहत की उम्मीद नहीं है. शुक्रवार को मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसमें अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के अधिकांश जगहों हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. देर शाम घने काले बादल के साथ कुछ जगहों पर बारिश भी हुई.

हालांकि, उमस की स्थिति बरकरार रहेगी. पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जाने की जानकारी दी गयी है. ऐसे में दिन के समय लोगों को अधिक उमस का सामना करना होगा. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार बीते दो दिनों से सामान्य से तीन डिग्री अधिक पारा की स्थिति बनी हुई है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर मौसम की स्थिति को देखते किसानों को भी सुझाव दिया गया है. इसमें बारिश की संभावना को देखते हुए कृषि कार्य व कीटनाशक का छिड़काव में सावधानी बरतने को कहा गया है.

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी; 21,391 अभ्यर्थी चयनित

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस…

2 hours ago

राजधानी पटना में ऑटो छोड़ने के लिये ASI साहब ने 10 हजार नजराना लेकर आवास पर बुलाया था, निगरानी ने रंगेहाथ पकड़ा

विशेष निगरानी इकाई ने पटना में एक कार्रवाई करते हुए एक रिश्वतखोर सहायक अवर निरीक्षक…

2 hours ago

बिहार के इस शिक्षक को चाहिए IND-PAK बॉर्डर पर जाने की इजाजत, ACS एस सिद्धार्थ को लिखा पत्र

बिहार के कैमूर जिले से देशभक्ति की एक मिसाल पेश करने वाला मामला सामने आया…

9 hours ago

बेहतरीन मौका है, भारत अब POK लेकर ही माने; पाक से तनाव के बीच क्या बोले पप्पू यादव

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना के…

9 hours ago

समस्तीपुर के मोहनपुर में प्रेमिका ने दर्ज करायी FIR, इसके बाद प्रेमी की दूसरी जगह तय शादी टूटी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/मोहनपुर :- एक ऐसे प्रेम प्रसंग का मामला…

11 hours ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल का बंद ऑक्सीजन प्लांट हो जाए चालू तो दूर होगी परेशानी, जिले के अन्य प्लांटो का भी यही हाल

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट…

12 hours ago