समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में अगले 24 घंटे में भी हो सकती है बूंदा-बांदी, कुछ जगहों पर चल सकती है पछिया हवा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार समेत समस्तीपुर जिले में अगले चार दिनों तक हल्के से मध्यम बादल रह सकते है। इस दौरान अगले 12 से 24 घंटो में कहीं-कहीं बूंदा-बूंदी हो सकती है। उसके बाद के मौसम शुष्क रहेगा। डॉ .राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने 6 नवम्बर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार इस अवधि में औसतन 2 से 3 किमी. प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलेगी।
कुछ स्थानों पर पछुआ हवा भी चलने की संभावना है। इस दौरान सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 एवं दोपहर में 35 से 45 प्रतिशत रह सकता है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 26 से 29 डिग्री एवं न्यूनतम 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
इससे पहले शुक्रवार के सुबह की शुरुआत भी बूंदाबांदी से हुई। हालांकि शहर में चंद मिनट ही बूंदाबांदी हुई, लेकिन कुछ ग्रामीण इलाकों में देर तक बूंदांबांदी जारी रही। इससे ठंड का अहसास होने के कारण सुबह घर से निकलने वाले लोग अपने को गर्म कपड़ों में लपेटे हुए थे। हालांकि कंपाने वाला ठंड नहीं था, लेकिन लोगों का कहना था कि शुरुआती ठंड ही लोगों पर विपरीत असर डालती है। जिससे अपने को बचाना जरूरी है। सुबह से आसामन में छाया कही दस बजे तक तो कही 12 बजे तक बरकरार रहा। उसके बाद हल्की धूप निकली। वहीं शाम में पांच बजे के पहले से ही अंधेरा छाने लगा।
5 दिसंबर तक शुरू करें गेंहूं के पिछात किस्मों की बुआई :
वैज्ञानिक ने आगामी 5 दिसंबर तक गेहूं के पिछात के किस्मों की बुआई शुरू करने के साथ ही सिंचित व समकालीन गेहूं की बुआई 5 दिसंबर तक प्राथमिकता देते हुए संपन्न करने की सलाह दी है। वहीं गणना की रोपाई के लिए स्वास्थ्य बीज का चयन करने, रवि की बुआई संपन्न करने, आलू की बुआई करने, चना की बुआई करने व राई के पिछात किस्म के बुआई की सलाह दी है।