बिहार में भीषण गर्मी से मिल सकती है राहत, कई जिलों में बारिश के आसार
बिहार में अगले पांच दिन लोगों को गर्मी से राहत देने वाले हैं. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर बताया कि पटना सहित प्रदेश के अन्य जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है. लोगों को लू से भी राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में एक सिस्टम बना हुआ है, जो मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार में पीछे से प्रवेश कर रहा है. इसके प्रभाव से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/Vs6eOzgSmx
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) April 6, 2024
लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत:
बता दें कि शनिवार को आंशिक बादल छाए हुए थे. वहीं रविवार से अगले दो-तीन दिनों तक बादल छाने के साथ ही कुछ शहरों में बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आने के कारण गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस का गिरावट आया, पारा 38.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गई.
इन जिलों में बारिश की संभावना:
अगले 24 घंटों में दक्षिण बिहार में भभुआ, रोहतास, बांका, जमुई, औरंगाबाद, गया, नवादा, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी में हल्की बारिश के साथ मेघ गर्जन की संभावना है. वहीं मुजफ्फरपुर जिले की बात करें तो अगले 48 से 72 घंटे में मौसम में बदलाव की संभावना है. 9 और 10 अप्रैल को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.
सबसे गर्म जिला वैशाली:
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 42.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं शेखपुरा में 41.8, औरंगाबाद में 41.5, बांका में 40.3, नवादा में 40.5, बक्सर में 39.9, जमुई में 39.8, गोपालगंज में 39.7, मोतिहारी में 39.2, गया में 39.6 और पटना में 38.3 डिग्री अधिकतम तापमान रहा.