हाड़ कंपाने वाली सर्दी से शहर की सड़कों पर दिखी वीरानगी, मौसम विभाग ने बताया कब तक बनी रहेगी ऐसी स्थिति, यहां पढ़ें
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जिले में लगातार पांचवें दिन बुधवार को भी कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। सुबह से ही शहर में पूरे दिन बर्फीली सर्द हवा से लोग बेहाल रहे। सुबह कोहरे में लिपटा रहा। इस दौरान पूरे दिन बर्फीली हवा चलने से लोग बेहाल रहे। इससे पहले मंगलवार को घरों से लोग कम ही निकले। दिन भर धूप के दर्शन नहीं हुए वहीं आसमान से ओस की बूंदे भी बारिश बनकर बरसते रही। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के अनुसार अभी एक-दो दिन ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.7 कम 16.0 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो कम 10.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिनभर करीब 16.8 किमी/घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चली।
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार अभी ठंड का दौर जारी रहेगा। सुबह में हाड़ कंपाने वाली सर्दी से शहर की सड़कों पर देर तक वीरानगी दिखी। ठंड का असर आलू, मिर्च व दूसरी लत्तर वाली फसलों पर पड़ने लगा है। छिटपुट रूप से झुलसा का प्रकोप शुरू होने के बाद किसान दवा का छिड़काव व सिंचाई कर फसलों को बचाने में जुटे हैं। चार दिनों से पड़ रही ठंड व सर्द हवा से पशुओं को सर्दी व बुखार होने से पशुपालक परेशान हैं।
सदर अस्पताल सहित जिले के पीएचसी,सीएचसी व रेफरल अस्पतालों में ठंड जनित मरीजों की संख्या में 40 फीसदी तक इजाफा हुआ है। नवजात व छोटे बच्चों में कोल्ड डायरिया, दमफूली व निमोनिया का प्रकोप बढ़ रहा है। वयस्कों व बुर्जर्गों में भी सर्दी, खांसी, बदन दर्द, सांस फूलने व सीने में दर्द जैसी समस्याएं ठंड की वजह बढ़ गई हैं। क्लीनिकों में भी मरीजों की भीड़ बढ़ गई है।
सड़कों पर रेंगते रहे वाहन :
सुबह में घने कुहासे की वजह सुबह में एनएच व एसएच पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा। दृश्यता करीब सौ मीटर रहने से वाहन रेंगते रहे। सुबह में सड़कों पर शहर में टोटो व ई रिक्शा का परिचालन काफी कम रहा। वहीं लोग भी पूरी तरह से अपने को गरम कपड़ों में लपेट कर ही बाहर निकले। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और घना कुहासा छाएगा। आसमान में बादल छाने के साथ उत्तर बिहार के कुछेक स्थानों पर बूंदाबांदी की भी सूरत बन रही है।
ऊनी व गर्म कपड़े की बढ़ी मांग :
पांच दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ने से शहर से लेकर गांवों तक ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गई है। शहर में खुली करीब पचास से अधिक सीजनल दुकानों में भीड़ भाड़ दिख रही है। दुकानों में ग्राहक कंबल, शॉल,स्वेटर,जैकेट व मफलर की खरीदारी कर रहे हैं। शहर की दुकानों में मंगलवार को भी गर्म कपड़े खरीदने वाले ग्राहकों की अच्छी -खासी तादाद दिखी। टेम्पो व वैन से फेरी लगाकर बेचने वाले भी घूम रहे हैं। इसी तरह हीटर,ब्लोअर,इलेक्ट्रॅानिक केतली व इमरशन रॉड भी बिक रहे हैं।